‘PM Modi एक ब्रांड का नाम है’ इस दौरान ‘पंगा’ अभिनेत्री ने कहा, “आज भारत की जनता ब्रांड पर विश्वास करती है और पीएम मोदी एक ब्रांड का नाम है। देश के प्रधानमंत्री को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। एक समय था जब कांग्रेस पार्टी को भी ब्रांड के रूप में जाना जाता था। आज कांग्रेस पार्टी एक रीजनल पार्टी बनकर रह गई है। आज के समय में लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठ चुका है। लोग आज अब स्थिर सरकार और विकास चाहते हैं।“महाराष्ट्र में कौन बनेगा सीएम? कंगना रनौत ने आगे कहा “पीएम अजेय हैं और उन्हें अजेय भारत की जनता ने बनाया है। मैं एक धार्मिक ख्यालों वाली हूं और इसलिए मैं मानती हूं कि पीएम का जन्म देश के उद्धार के लिए हुआ है। ऐसे तपस्वी और आदर्शवादी इंसान कहां मिलते हैं।“ वहीं, महाराष्ट्र में सीएम कौन बनेगा? इस सवाल पर अभिनेत्री ने कहा, “महाराष्ट्र में कौन मुख्यमंत्री बनेगा इसका निर्णय पार्टी हाईकमान करेगी। भाजपा एक ही सिद्धांत पर चलती है। भाजपा में कार्यकर्ता और नेता सभी एक समान है।“